ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूं तेरे अंगना में | Odh Ke Chunariya Laal Main Nachu Tere Angna Mein Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूं तेरे अंगना में (Odh Ke Chunariya Laal Main Nachu Tere Angna Mein Lyrics) -: मैं नाचू तेरे अंगना में मैं नाचू तेरे अंगना में, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

Odh Ke Chunariya Laal Main Nachu Tere Angna Mein Lyrics, ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूं तेरे अंगना में
Odh Ke Chunariya Laal Main Nachu Tere Angna Mein Lyrics

ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूं तेरे अंगना में (Odh Ke Chunariya Laal Main Nachu Tere Angna Mein Lyrics)

ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूं तेरे अंगना में,
मैं नाचू तेरे अंगना में मैं नाचू तेरे अंगना में…

पाँव में अपने बांध के घुंगरू,
आठो पहर तेरे नाम को सिमरु,
और बजाऊ खड़ताल मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूं तेरे अंगना में…

लाल लाल चुदडी लाल लाल चोला,
रूप बड़ा है माँ का अनमोला,
शक्ति अजब कमाल मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना में…

बिन तेरे मोहे कुछ ना भावे,
व्याकुल मन मेरा चैन ना पाए,
कर दे पूरा सवाल मैं नाचू तेरे अंगना मे,
ओढ़ के, चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना में…

भवन में तेरे दीपक जागे,
पान सुपारी चढ़े तेरे आगे,
आऊँगी दर हर साल में नाचूँ तेरे अंगना मे,
ओढ़ के, चुनरिया लाल मैं नाचू तेरे अंगना में…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
फूलों में सज रही है मेरी मैयामैंने जब से मैया तेरा नाम लिया
तेरे चरणों का मैं प्रेमी हूँमैया का है ये जगराता बजाओ
मां लक्ष्मी घर आओ मेरेमां शैलपुत्री जी की आरती
सुनो अंबे मैया यह विनती हमारीनवरात्रों की आई बहार

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूं तेरे अंगना में (Odh Ke Chunariya Laal Main Nachu Tere Angna Mein Lyrics) -: मैं नाचू तेरे अंगना में मैं नाचू तेरे अंगना में (Odh Ke Chunariya Laal Main Nachu Tere Angna Mein Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: