मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी लिरिक्स | Main To Daudi Daudi Aayi Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी लिरिक्स (Main To Daudi Daudi Aayi Lyrics) -: मैं टीका लायी माँ मैं बिंदिया लायी माँ, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

Main To Daudi Daudi Aayi Lyrics, मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी लिरिक्स
Main To Daudi Daudi Aayi Lyrics

मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी लिरिक्स (Main To Daudi Daudi Aayi Lyrics)

मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को…

मैं टीका लायी माँ मैं बिंदिया लायी माँ,
मैं तो झुमके भी लायी माँ तेरे कान सजाने ने को,
मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को…

मैं हरवा लायी माँ मैं माला लायी माँ,
मैं तो टीका लायी माँ तेरा मुखड़ा सजाने को,
मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को…

मैं कंगना लायी माँ मैं चूड़ी लायी माँ,
मैं तो मेंहदी लायी माँ तेरे हाथ सजाने को,
मैं तो, दौड़ी दौड़ी आयी मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को…

मैं पायल लायी माँ मैं बिछुए लायी माँ,
मैं तो महावर लायी माँ तेरे पैर सजाने को,
मैं तो, दौड़ी दौड़ी आयी मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को…

मैं साडी लायी माँ मैं लहंगा लायी माँ,
मैं तो लाल चुनरिया भी लायी माँ तुझे ओढाने को,
मैं तो, दौड़ी दौड़ी आयी मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को…

मैं हलवा लायी माँ मैं पूड़ी लायी माँ,
मैं मेवा भी लायी माँ तेरा भोग लगाने को,
मैं तो, दौड़ी दौड़ी आयी मेरी माँ तेरी ज्योत जलाने को…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूंफूलों में सज रही है मेरी मैया
मैंने जब से मैया तेरा नाम लियातेरे चरणों का मैं प्रेमी हूँ
मैया का है ये जगराता बजाओमां लक्ष्मी घर आओ मेरे
मां शैलपुत्री जी की आरतीसुनो अंबे मैया यह विनती हमारी

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मैं तो दौड़ी दौड़ी आयी लिरिक्स (Main To Daudi Daudi Aayi Lyrics) -: मैं टीका लायी माँ मैं बिंदिया लायी माँ (Main To Daudi Daudi Aayi Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: