नित ज्योति जले अखंड लिरिक्स (Nit Jyoti Jale Akhand Lyrics) -: नित ज्योति-जले अखंड मेरी मैया तेरे द्वारे, मेरी मैया तेरे द्वारे माँ वैष्णो तेरे द्वारे (Nit Jyoti Jale Akhand Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

नित ज्योति जले अखंड लिरिक्स (Nit Jyoti Jale Akhand Lyrics)
नित ज्योति जले अखंड मेरी मैया तेरे द्वारे,
मेरी मैया तेरे द्वारे माँ वैष्णो तेरे द्वारे,
नित ज्योत जले अखंड…
तेरी ज्योति का उजियारा माँ देख रहा जग सारा,
तेरी शक्ति प्रबल प्रचंड मेरी मैया तेरे द्वारे,
नित ज्योत जले अखंड…
जिसने तेरी कदर ना जानी वो कहलाता अभिमानी,
तूने उसके हरे घमंड मेरी मैया तेरे द्वारे,
नित ज्योत जले अखंड…
रागी एक दास तुम्हारा माँ देदो उसे सहारा,
चरणों में पाए आननद मेरी मैया तेरे द्वारे,
नित ज्योत जले अखंड…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)
नित ज्योति जले अखंड लिरिक्स (Nit Jyoti Jale Akhand Lyrics) -: नित ज्योति जले,अखंड मेरी मैया तेरे द्वारे, मेरी मैया तेरे द्वारे माँ वैष्णो तेरे द्वारे, माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in