मेरी मां को खबर हो गई लिरिक्स | Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरी मां को खबर हो गई लिरिक्स (Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

मेरी मां को खबर हो गई लिरिक्स (Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi Lyrics)

कैसे कह दूँ दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया, मेरी मां को खबर हो गई…

पोंछे आंसू मेरी माँ ने, बड़े प्यार से,
दिल तो भर आया और, आँखे नम हो गई,
कैसे कह दूँ, दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया, मेरी मां को, खबर हो गई…

माँ के चरणों को छूकर, निहाल हो गया,
कुछ ना बोला फिर भी, माँ को खबर हो गई,
कैसे कह दूँ, दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया, मेरी मां को, खबर हो गई…

पूछा लोगों ने माँ के, दर से क्या मिल गया,
मैंने बोला मुझे, जीने की डगर मिल गई,
कैसे कह दूँ, दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया, मेरी मां को, खबर हो गई…

कैसे कह दूँ, दुआ बेअसर हो गई,
मैं रोया, मेरी माँ को, खबर हो गई…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
तू साँची है भवानी माँ तेरा दरबारहम तो चले आए मैया तुझको मनाने
आजा माँ तेनु अखियाँ उडीक दियाआजा सिंह पे सवार होके आजा माँ
उंचिया पहाड़ा वाली माँ हो अम्बे रानीवो है कितनी दीनदयाल सखी री
आये नवरात्रे माता के लिरिक्सचरणों में रखना मैया जी
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारातू दुर्गा मैया है भवानी काली है

मेरी मां को खबर हो गई लिरिक्स (Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi Lyrics) -: कैसे कह दूँ दुआ बेअसर हो गई, मैं रोया, (Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: