मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी लिरिक्स | Meri Maa Jagdambe Is Jag Ki Palanhaari Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी लिरिक्स (Meri Maa Jagdambe Is Jag Ki Palanhaari Lyrics) -: ध्यान सभी का रखती तेरी महिमा है न्यारी, माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

Meri Maa Jagdambe Is Jag Ki Palanhaari Lyrics, मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी लिरिक्स

मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी लिरिक्स (Meri Maa Jagdambe Is Jag Ki Palanhaari Lyrics)

मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी,
ध्यान सभी का रखती तेरी महिमा है न्यारी,
पाप और अवगुण हर लेती है हे माँ तारण हारी,
मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी…

हो जाये जो दया तुम्हारी रोग दोष मिट जाए,
जन्म मरन के मैया सारे बंधन है कट जाये,
कलयुग में हे भवानी बस तू ही है,
कल्याणीतेरा बंधन करते मैया देव ऋषि नर नारी,
मेरी माँ जगदम्बे इस जग की पालनहारी…

तेरे द्वार से शेरोवाली गया न कोई खाली,
तेरी मेहर रही है मैया मंगल करने वाली,
धन यश भेभव देती तू बाधा सब हर लेती,
मिटे शरण में तेरी मैया इक पल में लाचारी,
मेरी माँ, जगदम्बे इस जग की पालनहारी…

तेरे बिन है कौन हमारी बस माँ तू सहारा,
भव में डूब रही नैया का मैया तू ही किनारा,
चरनो में ये जीवन कर दिया है मात समर्पण,
जग जन जाल से पार लगाओ हे माँ खेवन हारी,
मेरी माँ, जगदम्बे इस जग की पालनहारी…

माता रानी के अन्य भजन (Mata Rani Bhajan)
तेरी महिमा है जग से निरालीओ मैया तू जग की पालनहार
तू ही दुर्गा तू ही भवानीआये माँ के नवरात्रे खुशिया मनाओ
जगजननी के दर्शन लिरिक्सजगदम्बा की करो आरती लिरिक्स
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: