मेरी जाटनी पागल होगी भोले तेरे प्यार में लिरिक्स | Meri Jaatni Pagal Hogi Bhole Tere Pyar Mein Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
मेरी जाटनी पागल होगी भोले तेरे प्यार में लिरिक्स (Meri Jaatni Pagal Hogi Bhole Tere Pyar Mein Lyrics)
Meri Jaatni Pagal Hogi Bhole Tere Pyar Mein Lyrics

मेरी जाटनी पागल होगी भोले तेरे प्यार में लिरिक्स (Meri Jaatni Pagal Hogi Bhole Tere Pyar Mein Lyrics)

मेरी जाटनी पागल होगी भोले तेरे प्यार में,
बस लेन दे मेरा ढूंढ यार तू के लेगा तकरार में…

मैं मांगू सु चा का प्याला मैंने आंख दिखावे स,
भर के लोटा दूध का वो तन्ने रोज नहवावै स,
तेरे नाम पे पागल हो गई , भूल गई घर बार न,
बस लेन दे मेरा ढूंढ यार तू के लेगा तकरार में…

बखत उठ के हल या जोडू, खेता का स काम मेरा,
रोटी तक भी लावे कोना देखे जा सु बाट खड़ा,
तेरे छप्पन भोग लगावै या हॉली जावा भाड़ में,
बस लेन दे मेरा ढूंढ यार तू के लेगा तकरार में…

बुड्ढे स र मेरे मत पिता पर सेवा का कोई काम नहीं,
दो बालक मेरे छोटे छोटे उनका भी कोई ख्याल नहीं,
नाहा धो क मंदिर में जावे लगी रवे सिंगार में,
बस लेन दे मेरा ढूंढ यार तू के लेगा तकरार में…

नु तो मेरे पक्की जच गई तेरी गालय जावेगी,
नु तो मैं भी जान गया मेरे कोना ढून्ढ बसावेगी,
हाथ जोड़ के करू विनती बकश मेरे परिवार ने,
बस लेन दे मेरा ढूंढ यार तू के लेगा तकरार में…
मेरी जाटनी पागल होगी भोले तेरे प्यार में…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
सुन बाबा भोले भाले लिरिक्ससारे गांव से दूध मंगा कर पिंडी को
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमातेरे डमरू ते शंकर भोलेया सारी
शिव ही रुद्र महेश्वर लिरिक्सनमो नमः शिवाय लिरिक्स
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: