मेरे बाबा भोले बाबा मैं आया तेरे द्वार लिरिक्स
मेरे बाबा भोले बाबा मैं आया तेरे द्वार,
मेरे जीवन की नैया तुम करदो भव से पार,
मेरे बाबा भोले बाबा मैं आया तेरे द्वार…
कोई नही है मेरा सहारा लेहर लेहर प्रभु डूंडा किनारा,
झूठ फरेब का जग ये सारा दर दर भटका आया मैं द्वारा,
जग जाने तेरी महिमा है बड़ी अपरम्पार,
मेरे जीवन की नैया तुम करदो भव से पार,
मेरे बाबा, भोले बाबा मैं आया तेरे द्वार…
जो भी तेरे दर पे आता खाली हाथ न वो है जाता,
मैं भिखारी तुम दानी बाबा,
मुझपे भी करदो दया विध्याता,
निकले दम तेरे चरणों में इतना करदो उपकार,
मेरे जीवन की नैया तुम करदो भव से पार,
मेरे बाबा, भोले बाबा मैं आया तेरे द्वार…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
भोले जी मेरे दिल को कभी मत तोड़ना | भोले का जयकारा लगा ले लिरिक्स |
पार लगाओ भोलेनाथ मेरी नैया | जल बरसे भीगे जटाधारी जल बरसे |
लोहे का त्रिशूल कमंडल पीतल का | भोले ले आए बारात नंदी पे चढ़के |
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in