पार लगाओ भोलेनाथ मेरी नैया लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
पार लगाओ भोलेनाथ मेरी नैया लिरिक्स (Paar Lagao Bholenath Meri Naiya Lyrics)

पार लगाओ भोलेनाथ मेरी नैया लिरिक्स

पार लगाओ भोलेनाथ मेरी तो सागर में पड़ी नैया…

इस दुनिया में दो ही बड़े है,
पहले पिता दूजी मात मेरी तो सागर में पड़ी नैया…

मात मेरी ने जन्म दिया है,
पिता ने ढूढा घर बार मेरी तो सागर में पड़ी नैया…

इस दुनिया में दो ही बड़े है,
पहली ससुर दूजी सास मेरी तो सागर में पड़ी नैया…

पार लगाओ भोले पार लगाओ,
ससुर हमारे व्याह कर लाए,
सासू ने सौपा घर बार मेरी तो सागर में पड़ी नैया…

इस दुनिया में दो ही बड़े है,
पहले कर्म दूजे भोग मेरी तो सागर में पड़ी नैया…

कर्म हमारे साथ चलेगा,
भोग दिलाए बीवी याद मेरी तो सागर में पड़ी नैया…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
जल बरसे भीगे जटाधारी जल बरसेलोहे का त्रिशूल कमंडल पीतल का
भोले ले आए बारात नंदी पे चढ़केभोले शंकर तेरे दर्शन को लिरिक्स
देखो रे देखो नंदी आ गया लिरिक्सभोले जी मोहे ले चल अपने धाम
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: