मेरा बन गया श्याम सहारा लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
Mera Ban Gaya Shyam Sahara Lyrics ( मेरा बन गया श्याम सहारा लिरिक्स )

मेरा बन गया श्याम सहारा लिरिक्स

मैं जब-जब दुनिया से हारा, मेरा बन गया श्याम सहारा,
खाटू श्याम ने मुझको संवारा, मेरा बन गया, श्याम सहारा !!

बाबा को दिल में बसा कर तो देखो, तुम एक बार खाटू आकर तो देखो,
बाबा को दिल में बसा कर तो देखो, तुम एक बार खाटू आकर के देखो,
वो है सबका पालन हारा, मेरा बन गया, श्याम सहारा !!

हारे का सहारा वो तो तीन बाण धारी है,
महिमा उसकी सारे जग से निराली है,
हारे का सहारा वो तो तीन बाण धारी है,
महिमा उसकी सारे जग से निराली है,
वो है सबका पालन हारा,
मेरा बन गया ……!!

श्याम है तू मेरा बाबा मैं तेरा पुजारी,
हम सब है तेरे दर के भिखारी,
श्याम है तू मेरा बाबा मैं तेरा पुजारी,
हम सब है तेरे दर के भिखारी,
बेड़ा पार तू कर दे हमारा,
मेरा बन गया….

मैं जब-जब दुनिया से हारा, मेरा बन गया, श्याम सहारा,
खाटू श्याम ने मुझको संवारा, मेरा बन गया…… !!

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
वृन्दावन क्यों छोड़ा माधो हमें तुमजब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा
मुझे राधा नाम रस दे दोतूने उसे थाम लिया जिसने तेरा नाम लिया
दिल दुखा के श्याम मथुरा चले गएहरि जी मोरी लागी लगन मत तोडना
प्यारे बांके बिहारी हमारेशाम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: