जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम लिरिक्स (Jab Tak Saansein Rahegi Khatu Aaunga Shyam Lyrics)
हर पल में तेरी याद छुपी होती है,
मेरे घर के आँगन में बाबा तेरी तस्वीर लगी होती है !!
जब तक साँसें रहेगी खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम !!
तझसे यारी है मेरी बड़ी, तू हु बुलाता है हर पल घडी,
तेरी यारी है सबसे खरी, मेरी झोली है तूने भरी,
जब तक साँसें-रहेगी खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम !!
मेरे दिल की तमन्ना बड़ी, जब घुमाये तू मोरछड़ी,
मेरी दुआएं दर पे कड़ी, मिल ही जाए तू मुझको कहीं,
जब तक साँसें रहेगी-खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम !!
सपने में तू दर्श दिखाए, जब निंदिया नहीं आये मुझे,
सपना भी तो उस पल आये, जब तू गले से लगाए मुझे,
जब तक साँसें रहेगी-खाटू आऊंगा श्याम,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा ओ मेरा श्याम !!
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
Krishna Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in