मईया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना | Maiya Ke Pawan Charno Me Hai Anmol Khajana Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मईया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना (Maiya Ke Pawan Charno Me Hai Anmol Khajana Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

मईया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना (Maiya Ke Pawan Charno Me Hai Anmol Khajana Lyrics)

मईया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना (Maiya Ke Pawan Charno Me Hai Anmol Khajana Lyrics)

मईया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना,
अज्ञानी तो ढूंढा करता, ज्ञानी ने पहचाना,
मईया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना…

इतनी शक्ति दे मेरी मईया मैं तेरे गुण गाऊ,
सदा रहु चरणों में तेरे दूर कभी ना जाऊ,
प्यार में पागल हो जाऊ मैं, तेरा दर बने ठिकाना,
मईया के पावन,चरणों में है अनमोल खजाना…

डूबा रहु भक्ति में तेरी माँ मैं सांझ सवेरे,
मन मंदिर में तुम्हे बिठाकर दर्शन करू मैं तेरे,
लगा रहे यु ही मंदिर में, मेरा आना जाना,
मईया के पावन,चरणों में है अनमोल खजाना…

मईया की शीतल छाया में उमर गुजारूंगा मैं,
भक्त जो दर्शन को आएंगे भजन सुनाऊंगा मैं,
भटक ना जाऊ मैं जीवन में, राह दिखाती जाना,
मईया के पावन,चरणों में है अनमोल खजाना…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)
पैरा दे विच घुंघरू पा के दर तेप्यारा सजाया तेरा द्वार माँ 
एक जगदम्बा तेरा सहारातेरा सहारा अम्बे माँ मुझे तेरा
जय काली जय काली लिरिक्सघर जोत जगी महारानी की
मेरी पूजा कर स्वीकार माँबेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए माँ
मेरी दाती सब ते मेहर करेअसी तेरे चरना च रहना माँ

मईया के पावन चरणों में है अनमोल खजाना (Maiya Ke Pawan Charno Me Hai Anmol Khajana Lyrics) -: मईया के पावन,चरणों में है अनमोल खजाना, अज्ञानी तो ढूंढा करता, ज्ञानी ने पहचाना (Maiya Ke Pawan Charno Me Hai Anmol Khajana Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: