माँ दो फूल खिला दो जीवन में लिरिक्स (Maa Do Phool Khila Do Jivan Me Lyrics)
जयकारा, शेरावाली का,
बोलिये सांचे दरबार की जय,
मेरा मन नहीं लगता, ओ मैया,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे…
माना तेरी सेवा मुश्किल है,
माना तेरी सेवा मुश्किल है,
चौखट पे गुज़ारा कर लेंगे,
मंदिर में गुजारा कर लेंगे…
माँ दो फूल खिला दो जीवन में,
दो फूल खिला दो जीवन में,
खुशबु से गुजारा कर लेंगे,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे…
माना तेरा लहंगा लाखों का,
माना तेरा लहंगा लाखों का,
चुनरी से गुजारा कर लेंगे,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे…
माना तेरा जागरण लाखों का,
माना तेरा जागरण लाखों का,
कीर्तन में गुजारा कर लेंगे,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे…
माना तेरा भंडारा लाखों का,
माना तेरा भंडारा लाखों का,
हलवे में गुजारा कर लेंगे,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे…
मेरा मन नहीं लगता, ओ मैया,
माँ, मंदिर में गुजारा कर लेंगे…
माता रानी के अन्य भजन (Devi Maa Bhajan Lyrics)
मैं बालक तू माता शेरावालिए | माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी |
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी | आई है देखो नवरात्रि लिरिक्स |
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in