जगराते की रात है लिरिक्स (Jagrate Ki Raat Hai Sare Bhakto Ka Bhi Saath Hai Lyrics) -: जगराते की रात है सारे भक्तो का भी साथ है, मैया रानी आएगी ये तो पक्की बात है (Jagrate Ki Raat Hai Sare Bhakto Ka Bhi Saath Hai Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !

जगराते की रात है लिरिक्स (Jagrate Ki Raat Hai Sare Bhakto Ka Bhi Saath Hai Lyrics)
जगराते की रात है सारे भक्तो का भी साथ है,
मैया रानी आएगी ये तो पक्की बात है,
आएगी आएगी आएगी, मैया आएगी,
शेरो वाली आएगी ये तो पक्की बात है…
लाल चुनरिया लाएंगे हम जगराते में आएंगे,
जगराते में आकर के मैया के दर्शन पाएंगे,
डरने की क्या बात है मैया का सर पे हाथ है,
मैया रानी आएगी ये तो पक्की बात है…
दर पे जो भी आएगा वो मन की मुरादे पायेगा,
खाली झोली लाएगा और भरकर झोली जायेगा,
देने वाली मात है मेरी क्या औकात है,
मैया रानी आएगी ये तो पक्की बात है…
ढोल नगाड़ा बाजे रे और छोटी छोटी कन्या नाचे रे,
छोटी छोटी कन्या नाचे रे मैया को प्यारी लागे है,
मैया का आशीर्वाद है ‘मनीष’ गाये सारी रात है,
मैया रानी आएगी ये तो पक्की बात है…
जगराते की,रात है सारे भक्तो का भी साथ है,
मैया रानी आएगी ये तो पक्की बात है…
आएगी आएगी आएगी, मैया आएगी,
शेरो वाली आएगी ये तो पक्की बात है…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
जगराते की रात है लिरिक्स (Jagrate Ki Raat Hai Sare Bhakto Ka Bhi Saath Hai Lyrics) -: जगराते की,रात है सारे भक्तो का भी साथ है, मैया रानी आएगी ये तो पक्की बात है (Jagrate Ki Raat Hai Sare Bhakto Ka Bhi Saath Hai Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in