तेरे जैसा न कोई महान मैया लिरिक्स (Tere Jaisa Na Koi Mahan Maiya Lyrics)
तेरे जैसा न कोई महान मैया,
तू ही करती है सब का कल्याण मैया,
तेरे जैसा न कोई, महान मैया…
नो रूपा हे मात भवान तू ही जग कल्याणी,
रन चंडी काली कत्यानी तू मेहर की रानी,
कोई तुम सा न करुना निधान मैया,
तेरे जैसा न कोई…
शंख चकर और गधा लिए सिंह पे सोहे आसन,
उचे पर्वत पर बेठी माँ सब पर करती साशन,
तेरी सब से निराली है शान मैया,
तेरे जैसा न कोई…
सुर नर मुनि सब के संकट में तुम ही सहारा,
असुरो के संताप से तूने श्रृष्टि को उभारा,
दुनिया करती है तेरा गुणगान मैया,
तेरे जैसा न कोई…
माता रानी के अन्य भजन (Devi Maa Bhajan Lyrics)
आरती भाये सुमिरन छाये अंतस गाये हो | सावन की बरसे बदरिया लिरिक्स |
लेके पूजा की थाली लिरिक्स | मैया कृपा कर दो झोली मेरी भर दो |
बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया | नौ दिनों तक लागे मेला लिरिक्स |
Devi Maa Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in