हनुमान कहां तुमने देरी लगायी लिरिक्स | Hanumant Kahan Tumne Deri Lagayi Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

हनुमान कहां तुमने देरी लगायी लिरिक्स (Hanumant Kahan Tumne Deri Lagayi Lyrics) -: तेरे आने में कैसे विलम्ब हो गया, अंजनी लाला ये कैसा सितम हो गया, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

Hanumant Kahan Tumne Deri Lagayi Lyrics, हनुमान कहां तुमने देरी लगायी लिरिक्स
Hanumant Kahan Tumne Deri Lagayi Lyrics

हनुमान कहां तुमने देरी लगायी लिरिक्स (Hanumant Kahan Tumne Deri Lagayi Lyrics)

तेरे आने में कैसे विलम्ब हो गया,
अंजनी लाला ये कैसा सितम हो गया,
माँ सुमित्रा को कैसे करूँगा खबर,
गहरी निद्रा में तेरा लखन सो गया…

हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत,
हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत,
हनुमान कहां तुमने देरी लगायी,
हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
हनुमान कहां तुमने देरी लगायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई…

विधाता ये दिन तूने कैसा दिखाया,
सिया खोयी मैंने लखन भी गवाया,
लखन के बिना राम कैसे जियेगा,
बिछुड़ने का गम भाई कैसे पियेगा,
है मुमकिन पवनसुत को बूटी ना पायी,
है मुमकिन पवनसुत को बूटी ना पायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई…

भरत शत्रुघन से ना नज़रें मिलेंगी,
नगरवासियों की ना बातें झिलेंगी,
सजन मेरे कीमूल को झलकी दिखा दो,
कहे उर्मिला मेरे पी से मिला दो,
रो रो के मरे मेरी कौशल्या माई,
रो रो के मरे मेरी कौशल्या माई,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
हनुमान कहां तुमने देरी लगायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई…

शत्रु ने कैसा वार किया है,
दुश्मन ने कैसा वार किया है,
ज़ालिम ने कैसा वार किया है,
पापी ने कैसा वार किया है,
हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
वाह वाह क्या बात है लिरिक्सहनुमान जी करेंगे भव पार
वो पवन पुत्र बजरंगबली हनुमानमेरे बाबा तुझे चढ़ गया कैसा खुमार
मेरे बालाजी महाराज लिरिक्सहृदय हनुमान जी का अवध का
जब पहुंचे हनुमत लंका लिरिक्सबालाजी दरबार पर भरोसा होना

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

हनुमान कहां तुमने देरी लगायी लिरिक्स (Hanumant Kahan Tumne Deri Lagayi Lyrics) -: तेरे आने में कैसे विलम्ब हो गया, अंजनी लाला ये कैसा सितम हो गया (Hanumant Kahan Tumne Deri Lagayi Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !

भजन को शेयर जरूर करें-: