हनुमान कहां तुमने देरी लगायी लिरिक्स
तेरे आने में कैसे विलम्ब हो गया,
अंजनी लाला ये कैसा सितम हो गया,
माँ सुमित्रा को कैसे करूँगा खबर,
गहरी निद्रा में तेरा लखन सो गया…
हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत,
हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत,
हनुमान कहां तुमने देरी लगायी,
हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
हनुमान कहां तुमने देरी लगायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई…
विधाता ये दिन तूने कैसा दिखाया,
सिया खोयी मैंने लखन भी गवाया,
लखन के बिना राम कैसे जियेगा,
बिछुड़ने का गम भाई कैसे पियेगा,
है मुमकिन पवनसुत को बूटी ना पायी,
है मुमकिन पवनसुत को बूटी ना पायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
हनुमत कहाँ तुमने देरी लगायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई…
भरत शत्रुघन से ना नज़रें मिलेंगी,
नगरवासियों की ना बातें झिलेंगी,
सजन मेरे कीमूल को झलकी दिखा दो,
कहे उर्मिला मेरे पी से मिला दो,
रो रो के मरे मेरी कौशल्या माई,
रो रो के मरे मेरी कौशल्या माई,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
तेरे बिन नहीं अब ना कोई सहायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई,
हनुमान कहां तुमने देरी लगायी,
जुदा हो रहा है यहाँ मेरा भाई…
शत्रु ने कैसा वार किया है,
दुश्मन ने कैसा वार किया है,
ज़ालिम ने कैसा वार किया है,
पापी ने कैसा वार किया है,
हनुमत हनुमत हनुमत हनुमत…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
वाह वाह क्या बात है लिरिक्स | हनुमान जी करेंगे भव पार |
वो पवन पुत्र बजरंगबली हनुमान | मेरे बाबा तुझे चढ़ गया कैसा खुमार |
मेरे बालाजी महाराज लिरिक्स | हृदय हनुमान जी का अवध का |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in