हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स | Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

हनुमान तुम्हारा क्या कहना लिरिक्स (Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics)

कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना…

सीता की खोज करी तुमने,
तुम सात समुन्दर पार गये,
लंका को किया शमशान प्रभु,
बलवान तुम्हारा क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना…

कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना…

जब लखन लाल को शक्ति लगी,
तुम धोलागिरी पर्वत लाये,
लक्ष्मण के, लक्ष्मण के बचाये आ कर के,
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना…

कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना…

तुम भक्त शिरोमनी हो जग में,
तुम वीर शिरोमनी हो जग में,
तेरे रोम रोम में, तेरे रोम रोम में बसते हैं,
सिया राम तुम्हारा क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना…

कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,
कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा, क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़ेराम का प्यारा है सिया दुलारा है
दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैंदुनिया चले न श्री राम के बिना
मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमानाजय हो माँ अंजनी का लाला लिरिक्स

Hanuman Bhajan Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: