जय हो माँ अंजनी का लाला लिरिक्स (Jai Ho Maa Anjani Ka Lala Lyrics) -: जय हो लाल लगोटे वाला, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

जय हो माँ अंजनी का लाला लिरिक्स (Jai Ho Maa Anjani Ka Lala Lyrics)
लाल देह लाली लसय, हर धर लाल लंगूर,
बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपिसुर…
जय हो माँ अंजनी का लाला, जय हो लाल लगोटे वाला,
प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झंडा लाल,
लाल सालासर वाले, हो भगतो के रखवाले…
बचपन से ही लाल रंग बजरंग, तुझे है भाया,
आसमान पर देखे सूरज, लाल लाल खाया,
लाल रंग है फल समझके, तुम सूरज ही खा डाले,
प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झंडा लाल,
लाल मेंहदीपुर वाले, हो भगतो के रखवाले…
लाल लाल फल रावण की, भगिया का देख मुस्काये,
तहास नहस करदिया बाग, अझय को मार गिराये,
और लाल लाल अगनि से, लंका ही जला तुम डाले,
प्रभु देह है तुमारी लाल है झंडा लाल,
तेरे है काम निराले, प्रभु सालापुर वाले…
लाल लाल सिंदूर सिया ने, तुमको तिलक लगाया,
सारा तन रंग लिया लाल, तुझको ईतना भाया,
लाल रंग को लेके उसदम, तन सारा ही रंग डाले,
प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झंडा लाल,
लाल बम्पापुर वाले हो भगतो के रखवाले…
करदे किरपा हनुमत बीरा, मै भी लाल हु तेरा,
तेरी भगती की लाली से रंग जाये तन मन मेरा,
तेरी महिमा लख्खा गावै, श्री कांची धिवारी जावै,
प्रभु देह है तुम्हरी लाल, है झंडा लाल,
लाल सालासर वाले, हो भगतो के रखवाले…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
मेरे वीर बलि बलवंता लिरिक्स | झुकता है सारा संसार बालाजी तेरे |
पावरफुल हनुमान मंत्र अर्थ सहित | लाल लंगोटा हाथ में सोटो लिरिक्स |
कुछ याद करो अपना पवनसुत वो | बजरंगी की पूजा से सब काम होता |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in