हारे का साथी श्याम मेरा लिरिक्स | Haare Ka Sathi Shyam Mera Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
Haare Ka Sathi Shyam Mera Lyrics ( हारे का साथी श्याम मेरा लिरिक्स )

हारे का साथी श्याम मेरा लिरिक्स (Haare Ka Sathi Shyam Mera Lyrics)

रींगस के आगे खाटू का गांव,
गांव ये बाबा रहता है,
हारे का साथी श्याम मेरा सारा ज़माना कहता है !

लेकर के निशान हाथ में कोई पैदल जाता है,
पेट प्लानियाँ जाता कोई लेट के जाता है,
कदम मिला भगतो के संग में चलता नंगे पाँव,
रींगस के आगे खाटू का गांव, गांव ये बाबा रहता है !

मोरछड़ी हाथो में सोहे घुंगराले है बाल,
नीले की अश्वारी करता एहलवती का लाल,
उसको उतना देता बाबा जिसके जितने भाग,
रींगस के आगे खाटू का गांव, गांव ये बाबा रहता है !

जब जब फागुन में बाबा का मेला आता है,
श्याम कहे तुमसे मिलने को मन ललचाता है,
दर्शन पाके पूरा होता मेरे मन का चाव,
रींगस के आगे खाटू का गांव, गांव ये बाबा रहता है !

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
श्याम दे जन्म दी सब नु बधाई हैबंसी ना बजाया कर रोज तड़के
राधा रानी के रसीले नैना मोहन सेबिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम
तेरी मीठी लागे छाछ गुजरियाबृज़ में बसा लो श्यामा जू प्यारी
जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आघर घर में बस रहा है मेरा श्याम
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: