घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला लिरिक्स | Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Shyam Khatu Wala Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला लिरिक्स (Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Shyam Khatu Wala Lyrics) -: घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला, मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला लिरिक्स (Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Shyam Khatu Wala Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Shyam Khatu Wala Lyrics ( घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला लिरिक्स )

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला लिरिक्स (Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Shyam Khatu Wala Lyrics)

नाज है हमको आज अपनी तकदीरो पर,
हे श्याम हमको जो तेरा आज दीदार हुआ,
सूना सूना पड़ा था यह दिल गुलजार हुआ !!

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला,
मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला,
लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा,
घर घर में बस रहा है, मेरा श्याम खाटू वाला !!

जो हार कर है आया उसको दिया सहारा,
मैं भी हार गया हूं मुझको भी दो सहारा,
घर घर में बस रहा है…..

तेरी एक झलक को बाबा हम सब ही हैं तरसते,
उस एक झलक ने बाबा मेरी जिंदगी को तारा,
घर घर में बस रहा है……

मोह माया के जगत में उलझा हुआ हूं बाबा,
मुझे चरणों से लगा लो मेरा श्याम मुरली वाला,
घर घर में बस रहा है…….

खाटू में जो भी आया उसे रास्ता दिखाया,
तेरे खाटू की यह माटी गाय तेरा फसाना,
घर घर में बस रहा है……

विक्की ये दास तेरा हर क्षण है तुझको धयाता,
तुलसी को दो सहारा तू हारे का सहारा,
घर घर में बस रहा है…..

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला,
मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला,
लीला है इसकी न्यारी हारे का है सहारा,
घर घर में बस रहा है……

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

तेरा विच वृन्दावन डेरा वे तु कदो बुलावेगायहाँ बनता नसीबा सभी का
वो मुरली याद आती है सुन कान्हा सुनवो मुरली याद आती है सुन कान्हा सुन
श्याम तेरी मुरली ने पागल कर दियामोहे सांवरा पसंद आ गया
मीठी मीठी मुरली बजा दे मेरे मोहनसांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया
नाचते नाचते मीरा गाने लगीकैसे मिलन हो तेरा मोहन
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारीकान्हा की बाजे मुरलिया

घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला लिरिक्स (Ghar Ghar Me Bas Raha Hai Mera Shyam Khatu Wala Lyrics) -: घर-घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला, मेरा श्याम खाटू वाला मेरा श्याम लीले वाला लिरिक्स, Krishna Bhajan Lyrics Hindi !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: