देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े लिरिक्स (Dekha Lakhan Ka Haal Toa Shri Ram Ro Pade Lyrics)
देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े,
अंगत सुग्रीव जामवंत बलवान रो पड़े…
लंका विजय की अब मुझे, चाहत नहीं रही,
मुझमें धनुष उठाने की, ताकत नही रही,
रघुवर के साथ धरती, आसमान रो पड़े…
करने लगे विलाप, श्री राम फुटकर,
क्या मै जवाब दूँगा, अयोध्या में लौटकर,
जितने थे मन में राम के, अरमान रो पड़े…
सुग्रीव जामवंत, सुनो ऐ अंगद बलवान,
लछमण नहीं बचा तो, तग दूँगा मै भी प्राण,
धरती पे जो पड़ा था, धनुषबाण रो पड़े…
देखा जो जामवंत ने, तो हनुमान उड़ गए,
सूर्योदय से ही पहले, बूटी ले मुड़ गए,
गले लगा हनुमान को भगवान रो पड़े…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
राम का प्यारा है सिया दुलारा है | दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं |
दुनिया चले न श्री राम के बिना | तेरा मेहंदीपुर दरबार रे लिरिक्स |
हनुमान बाहुक पाठ अर्थ सहित | मेरे सब कुछ तुम्हीं हो रे हनुमाना |
Hanuman Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in