आपके श्री चरणों में उमर कट जाए लिरिक्स | Aapke Shree Charno Me Umar Kat Jaye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
Aapke Shree Charno Me Umar Kat Jaye Lyrics ( आपके श्री चरणों में उमर कट जाए लिरिक्स )

आपके श्री चरणों में उमर कट जाए लिरिक्स

आपके श्री चरणों में उमर कट जाए सारी,
जिधर भी देखु दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में उमर कट जाए सारी….

श्याम तुम स्वामी मेरे स्वामिनी राधे रानी,
युगल चरणों को निहारत कटे मेरी ज़िंदगानी,
मैं तो बस चाकर तेरा चाकरी लगे प्यारी,
जिधर भी देखु दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में……..

पाँव में बांधे घुंघरू हाथ करताल लिया है,
नयन में छवि बसा कर तुम्हे ही याद किया है,
नाचूं कीर्तन में तेरे चाचे न्यून मीरा प्यारी,
जिधर भी देखु दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में……..

बताओ कब मिलोगे हमसे ऐ गिरवरधारी,
हम तेरे दर्श दीवाने दरश दे दो गिरधारी,
बिता देंगे हम जीवन लेके एक आस तिहारी,
जिधर भी देखु दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में……..

दूर अब तुमसे रहना नहीं मंज़ूर है हमको,
पास तुम्हे आना पड़ेगा सुनो ऐ प्यारे तुमको,
सभी दिलदार दिलों पर लगी बस छाप तुम्हारी,
जिधर भी देखु दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में…….

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
प्यारा मुखड़ा छुपा ले घनश्याममैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम
मुरली फुटरी बजाई रे नंदललाएक नज़र हम पे मोहन वार दे
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी लिरिक्सराती सपने दे विच नी गोपाल आ गया
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: