आओ कन्हैया आओ मुरारी लिरिक्स | Aao Kanhaiya Aao Murari Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

आओ कन्हैया आओ मुरारी लिरिक्स (Aao Kanhaiya Aao Murari Lyrics) तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी, तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी, Krishna Bhajan Lyrics Hindi !

Aao Kanhaiya Aao Murari Lyrics ( आओ कन्हैया आओ मुरारी लिरिक्स )

आओ कन्हैया आओ मुरारी लिरिक्स (Aao Kanhaiya Aao Murari Lyrics)

आओ कन्हैया आओ मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी,
तेरे दर पे आया सुदामा पुजारी,
आओ कन्हैया आओ मुरारी…

क्या मैं बताऊँ, क्या मैं सुनाऊँ,
एक दुःख नहीं जो मैं मन में छिपाऊँ,
घट-घट की जानते हो, तुम सब मुरारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी,
आओ कन्हैया, आओ मुरारी…

ना तो डगर है, ना कोई घर है,
फटे हुए कपड़े हैं, तुझे सब खबर है,
क्या तुम परीक्षा, लेते हमारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी,
आओ कन्हैया-आओ मुरारी…

नैनों में आँसू, उठे ना कदम है,
आवो कन्हैया अब तो, होठों पे दम है,
जरा आ के देखो, दशा तो हमारी,
तेरे दरपे आया सुदामा भिखारी,
आओ कन्हैया-आओ मुरारी…

आवो कन्हैया, छूटे अब दम है,
अगर अब ना आये तो माँ की कसम है,
माँ की कसम सुनके, पहुँचे मुरारी,
तेरे दर पे आया सुदामा भिखारी !!

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
आपके श्री चरणों में उमर कट जाएप्यारा मुखड़ा छुपा ले घनश्याम
मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याममुरली फुटरी बजाई रे नंदलला
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी लिरिक्सएक नज़र हम पे मोहन वार दे
राती सपने दे विच नी गोपाल आ गयावे नंद दे लाडलिया लिरिक्स
कदी साड़ी गली वी आ लिरिक्समैया यशोदा के लल्ला हो गया
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: