ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी लिरिक्स | Na Jhatko Sheesh Se Ganga Hamari Gora Bheeg Jayegi

भजन को शेयर जरूर करें-:
Na Jhatko Sheesh Se Ganga Hamari Gora Bheeg Jayegi, ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी लिरिक्स

ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी लिरिक्स (Na Jhatko Sheesh Se Ganga Hamari Gora Bheeg Jayegi)

ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी…
गौरा के माथे पे बिंदिया भोले के माथे पे चंदा,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको, शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी…

गौरा के गले में माला है साथ में डमरू वाला है,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको, शीश से गंगा…

गौरा के हाथ में कंगना भोले के हाथ में डमरू,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको, शीश से गंगा…

गौरा के पाँव में पायल मोले के पेरो में घुघरू,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको, शीश से गंगा…

गौरा के शीश पे चुनरी मोले के तन पे है भस्मी,
के दोनों का मिलन होगा नजारा हम भी देखेगे,
ना झटको शीश से गंगा हमारी गौरा भीग जाएगी…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
भोलेनाथ तुम्हारे मंदिर में नागोंभोले की दीवानी नाच रही मस्ती
मेरे शंकर डमरू वालेया तेनुभोले बाबा से जिनका सम्बन्ध
तू राजा की राजदुलारी लिरिक्सबड़ी निराली शान भोले की
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: