राम जी के नाम का सुमिरन करलो लिरिक्स | Ram Ji Ke Naam Ka Sumiran Karlo Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
राम जी के नाम का सुमिरन करलो लिरिक्स (Ram Ji Ke Naam Ka Sumiran Karlo Lyrics)

राम जी के नाम का सुमिरन करलो लिरिक्स (Ram Ji Ke Naam Ka Sumiran Karlo Lyrics)

श्री राम के नाम का अमृत पी लो,
प्रभु राम जी के नाम का सुमिरन करलो…

श्री राम जी के नाम ने शबरी को तारा,
शबरी को तारा जी शबरी को तारा,
शबरी के जैसे ध्यान तुम धर लो,
प्रभु राम जी के नाम का सुमिरन करलो…

अहिल्या का प्रभु ने उद्धार किया है,
उद्धार किया है, उद्धार किया है,
प्रभु नाम के सहारे भव पार तुम कर लो,
प्रभु राम जी के नाम का, सुमिरन करलो…

राम राम रटने से तुलसी भी तर गये,
तुलसी भी तर गये, तुलसी भी तर गये,
कलयुग के सागर से तुम भी आज तर लो,
श्री राम जी के नाम का, सुमिरन करलो…

प्रभु राम जी के सेवक है हनुमत प्यारे,
हनुमत प्यारे जी हनुमत प्यारे,
राम जी के साथ इनका गुणगान कर लो,
प्रभु राम जी के नाम का, सुमिरन करलो…

श्री राम के नाम का अमृत पी लो,
प्रभु राम जी के नाम का, सुमिरन करलो…

राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
रघुकुल में सूर्य समान हो तुम लिरिक्सजो राम को लाए है हम उनको लाएंगे
राम राम रटो जपो रामजी की मालाश्री राम तुम्हारे चरणों में भजन लिरिक्स
राम अवध में पधारे लिरिक्ससजा दो घर को गुलशन सा अवध में
Ram Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: