संजीवन लेकर आ जाइयो लिरिक्स | Sanjivan Lekar Aa Jaiyo Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

संजीवन लेकर आ जाइयो लिरिक्स (Sanjivan Lekar Aa Jaiyo Lyrics)

जब तक सूरज उदय ना होए,
संजीवन लेकर आ जाइयो…

ऊंचे पर्वत साधु बैठा जा पहुंचे हनुमान,
जा चरणों में शीश झुकाया और बतलाया अपना नाम,
संजीवन लेकर, आ जाइयो…

कौन तुम्हारे माता-पिता है कहां तुम्हारा नाम,
किसके तो तुम भेजे आए, किसके तो लगा शक्ति बाण,
संजीवन लेकर, आ जाइयो…

अंजनी माता पवन पिता है हनुमत म्हारा नाम,
रामचंद्र के भेजे आए, लक्ष्मण के लागा शक्ति बाण,
संजीवन लेकर, आ जाइयो…

आधी रात पहर का तड़का ना पहुंचे हनुमान,
रामचंद्र की चिन्ता बढ गई, अब ना बचेंगे लक्ष्मण प्राण,
संजीवन लेकर, आ जाइयो…

चिड़िया बोली मोरा कुके आ पहुंचे हनुमान,
रामचंद्र की विपता छूट गई, लक्ष्मण के बच गए प्राण,
संजीवन लेकर, आ जाइयो…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
दीवाने श्री राम के दीवाने लिरिक्सहे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान
आजा भक्तों की सुनके पुकारबजरंगी महाराज तुम्हे भक्त बुलाते
लाओ लाओ हनुमान संजीवनीनाच रहे हनुमान राम गुण गा गा के
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: