तेरे दर पे सर झुकाया लिरिक्स (Tere Dar Pe Sar Jhukaya Lyrics) -: तेरे दर पर सर झुकाया हो तुझे दुख में हम पुकारे हैं, बस जी रहे हैं मैया, तेरे नाम के सहारे (Tere Dar Pe Sar Jhukaya Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics By Lakhbir Singh Lakkha !

तेरे दर पे सर झुकाया लिरिक्स (Tere Dar Pe Sar Jhukaya Lyrics)
बड़ी किस्मत वाला है वो, झुकाता सर जो माँ दर पे,
बड़ी किस्मत वाला वो सर है, है माँ का हाथ जिस सर पे,
बड़ा अच्छा हुआ होता जो माँ का दर पहले अगर मिलता,
ये लक्खा ठोकरे खाता हुआ फिर दर दर नहीं मिलता…
तेरे दर पे सर झुकाया हो तुझे दुख में हम पुकारे हैं,
बस जी रहे हैं मैया, तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे, तेरे नाम के सहारे,
तेरे दर पे सर झुकाया हो…
चरणों के पास अपने रहने दो मैया मुझको,
चरणों के पास अपने रहने दो मैया मुझको,
चरणों के पास अपने…
जीवन गुजार दूंगा, जीवन गुजार दूंगा,
सेवा में माँ तुम्हारे, सेवा में माँ तुम्हारे
सेवा में माँ तुम्हारे, सेवा में माँ तुम्हारे
तेरे दर पे सर झुकाया…
दुनिया की मोह माया घेरे हैं मुझको आकर,
दुनिया की मोह माया घेरे हैं मुझको आकर,
दुनिया की मोह माया…
इस दुख से शेरोंवाली, इस दुख से शेरोंवाली
तू ही मुझे उबारे, तू ही मुझे उबारे
तू ही मुझे उबारे, तू ही मुझे उबारे
तेरे दर पे सर झुकाया…
इक आस कर दो पूरी शर्मा की मेरी मैया,
इक आस कर दो पूरी शर्मा की मेरी मैया,
इक आस कर दो पूरी…
लक्खा तड़प रहा है, लक्खा तड़प रहा है,
दर्शन बिना तुम्हारे, दर्शन बिना तुम्हारे,
दर्शन बिना तुम्हारे, दर्शन बिना तुम्हारे…
तेरे दर पर सिर झुकाया हो, तुझे दुख में हम पुकारे हैं,
बस जी रहा हूँ मैया, तेरे नाम के सहारे,
तेरे नाम के सहारे, माँ तेरे नाम के सहारे,
तेरे दर पर सर झुकाया…
Tere Dar Pe Sar Jhukaya Lyrics By Lakhbir Singh Lakkha
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
तेरे दर पे सर झुकाया लिरिक्स (Tere Dar Pe Sar Jhukaya Lyrics) -: तेरे दर पर सर झुकाया हो तुझे दुख में हम पुकारे हैं, बस जी रहे हैं मैया, तेरे नाम के सहारे (Tere Dar Pe Sar Jhukaya Lyrics), माता रानी के भजन, Durga Maa Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics By Lakhbir Singh Lakkha !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in