तन कोई छूता नहीं चेतन निकल जाने के बाद लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
तन कोई छूता नहीं चेतन निकल जाने के बाद लिरिक्स (Tan Koi Chhuta Nahin Chetan Nikal Ke Baad Lyrics)

तन कोई छूता नहीं चेतन निकल जाने के बाद लिरिक्स

तन कोई छूता नहीं चेतन निकल जाने के बाद,
फेंक देते है फूल को भी, खुशबु निकल जाने के बाद,
तन कोई छूता नहीं चेतन निकल जाने के बाद…

भाग जाते हंस भी, निर्जल सरोवर देखकर,
छोड़ जाते पेड़ पंछी, पत्ता झड़ जाने के बाद,
तन कोई छूता नहीं…

तबतक रिश्ते नाते रहते, जबतक पैसा पास में,
छोड़ जाते सगे संबंधी, दौलत निकल जाने के बाद,
तन कोई छूता नहीं…

कहत कबीर सुन मन मूरख, भजन कर श्री राम का,
घबराएगा पछतायेगा, यमदूत आ जाने के बाद,
तन कोई छूता नहीं…

तन कोई छुता नही, चेतन निकल जाने के बाद,
फेंक देते है फूल को भी, खुशबु निकल जाने के बाद,
तन कोई छूता नहीं…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
सिया राम जी का डंका लंका में लिरिक्सराम नाम का सुमिरन करले लिरिक्स
ज्योत से ज्योत जगाओ राम लिरिक्सप्रेम से बोलो बस एक नाम लिरिक्स
चली रे सवारी श्री राम की लिरिक्सतेरी सास पे सास लूटी पगले लिरिक्स
Ram Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: