श्याम नाम अति मीठा है लिरिक्स | Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

श्याम नाम अति मीठा है लिरिक्स (Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics) -: श्याम नाम,अति मीठा है कोई गा के देख ले, आ जाते है श्याम कोई बुला के देख ले (Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

श्याम नाम अति मीठा है लिरिक्स (Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics)

श्याम नाम अति मीठा है लिरिक्स (Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics)

श्याम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले,
आ जाते है श्याम कोई बुला के देख ले,
आ जाते है श्याम कोई बुला के देख ले…

जिस घर में अहंकार वहाँ मेहमान कहाँ से आए,
जिस मन में अभिमान वहॉँ भगवान कहाँ से आए,
अपने मन मंदिर में ज्योत जगा के देख ले,
आ जाते है श्याम कोई बुला के देख ले…

आधे नाम पे आ जाते हो कोई बुलाने वाला,
बिक जाते हैं श्याम कोई हो मोल चुकाने वाला,
कर्मा बेटी सा कोई भोग लगा के देख ले,
आ जाते है श्याम कोई बुला के देख ले…

मन भगवान का मंदिर है यहाँ मैल न आने देना,
हीरा जन्म अनमोल मिला है इसे व्यर्थ गवा न देना,
शीश झुके और प्रभु मिले झुका के देख ले,
आ जाते है श्याम ,कोई बुला के देख ले…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गयानाचते नाचते मीरा गाने लगी लिरिक्स
कैसे मिलन हो तेरा मोहन लिरिक्सकैसे मिलन हो तेरा मोहन लिरिक्स
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी लिरिक्सकान्हा की बाजे मुरलिया लिरिक्स
जरा धीरे से बजाना बंसी बजाने वालेझूला तो झूले रानी राधिका जी
तेरे नाम से ऐ श्याम मेरा चल रहा है कामतेरे नाम से ऐ श्याम मेरा चल रहा है काम

श्याम नाम अति मीठा है लिरिक्स (Shyam Naam Ati Meetha Hai Lyrics) -: श्याम नाम-अति मीठा है कोई गा के देख ले, आ जाते है श्याम कोई बुला के देख ले, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: