संवारा सुख दुःख का साथी लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
Sanwara Sukh Dukh Ka Sathi Lyrics ( संवारा सुख दुःख का साथी लिरिक्स )

संवारा सुख दुःख का साथी लिरिक्स

संवारा सुख दुःख का साथी अपना साचा यार है,
अपना साचा यार है ये अपना ही दिलदार है,
संवारा सुख दुःख का साथी अपना साचा यार है…

सुख में साथी सब बने गये,
दुःख में न कोई और है,
दुःख में सब का साथ निभाए इसी यह सरकार है,
संवारा सुख दुःख……

किसको क्या देना है प्यारे किसको क्या दरकार है,
बिन बोले बिन मंगे देता एसा ये दातार है,
संवारा सुख दुःख……

भगती के है वस् में संवारा भगतो से इसे प्यार है,
करले भगती संवारे की यारो का यह यार है,
संवारा सुख दुःख…….

मतलब की है रिश्ते दरी मतलब का संसार है,
रोशन यार बना ले इस को ना एसी दकार है,
संवारा सुख दुःख…….

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
कोई बिछुड़ गया मिल केसेवा में हमको लगा लो
बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैयाकैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी
नहीं जानते हम तुमको मनानातेरी याद में डूबा रहूं कन्हैया
कान्हा भी दीवाना है उस राधे रानीमैं हूं ना क्यों चिंता करता है
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: