मुझे प्यार से देखो तुम लिरिक्स (Mujhe Pyar Se Dekho Tum Lyrics) -: मै दास तुम्हारा हूँ चरणो मे जगह दे दो, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

मुझे प्यार से देखो तुम लिरिक्स (Mujhe Pyar Se Dekho Tum Lyrics)
मुझे प्यार से देखो तुम मै दास तुम्हारा हूँ,
चरणो मे जगह दे दो, मै वक़्त का मारा हूँ…
इस स्वार्थ की दुनिया मे दर दर भटक रहा,
सुख दुःख की लहरों में सागर में भटक रहा,
मुझे प्यार से देखो तुम ,मै दास तुम्हारा हूँ…
मेरे मन के मंदिर में ,बस तेरी मूरत है,
मेरे नेनो में मोहन, तेरी सांवरी सूरत है,
मुझे, प्यार से देखो तुम ,मै दास तुम्हारा हूँ…
तेरे पाने की धुन में, मै सब कुछ भूल गया,
मृत्यु से विमुख हुआ जीवन निर्मल हुआ,
तुम मेरे हो ना हो, मै तो सिर्फ तुम्हारा हूँ,
मुझे, प्यार से देखो तुम ,मै दास तुम्हारा हूँ…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
मुझे प्यार से देखो तुम लिरिक्स (Mujhe Pyar Se Dekho Tum Lyrics) -: मै दास तुम्हारा हूँ चरणो मे जगह दे दो (Mujhe Pyar Se Dekho Tum Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !