मन बाला जी बाला जी मेरा बोले लिरिक्स (Man Bala Ji Bala Ji Mera Bole Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
मन बाला जी बाला जी मेरा बोले लिरिक्स (Man Bala Ji Bala Ji Mera Bole Lyrics)
मन बाला जी बाला जी मेरा बोले,
मेरा तो मन मेहंदीपुर में ही डोले,
बुलाये बजरंग बाला झूमे रे मन मत वाला बाला,
मैं तो पुकारू रे पुकारू तुम्हे बाला…
बाला मेरे मन में वसे बोलो रे भगतो जय बाला की,
पावन है द्वार शक्ति है अपार महिमा बड़ी अंजनी लाला की,
बुलाये बजरंग बाला झूमे रे मन मत वाला बाला…
बांजो को लाल निर्धन को माल वरदान देते बजरंग बाला,
करे प्रेत राज भगतो के काज भेरव है संकट हरने वाला,
तो बोलो रे बोलो जय जय कारा…
भुत पिशात बाला के दास भगतो के वंदन कट ते कट ते,
खाए जो भोग मिट ता है रोग चिंताए सारी हरते हरते,
बुलाये बजरंग बाला झूमे रे मन मत वाला बाला…
भगतो चलो दर्शन करो खाली है झोली भरो भरो,
हो जाओ निडर भूतो का डर भगतो न अब तुम करो करो,
कहे मेरा ही बाला ने दुःख टाला,
मन बाला जी बाला जी मेरा बोले…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in