मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी सी लिरिक्स (Main Kahan Bithau Ram Kutiya Chhoti Si Lyrics)
मै कहाँ बिठाऊ राम कुटिया छोटी सी,
छोटी छोटी सी हा छोटी छोटी सी,
मै कहाँ बिठाऊ राम, कुटिया छोटी छोटी सी,
छोटी सी छोटी सी, कुटिया मेरी छोटी सी…
गंगा से मै जल ले आऊं,जल से तुम्हारे चरण धुलाऊं,
तुम चरण धुला लो राम, कुटिया छोटी सी,
मै कहाँ बिठाऊ राम, कुटिया छोटी सी…
जंगल से मै कुशा ले आऊं,कुशा ले आकर मै आसन बनाऊं,
आ कर के बैठो राम, कुटिया छोटी सी,
मै कहाँ बिठाऊं राम..
बागो से मै फुल ले आऊं,फूलो से मै हार बनाऊं,
तुम गले में पहनो राम, कुटिया छोटी सी,
मै कहाँ बिठाऊं राम..
जंगल से मै बेर ले आऊं,बेरो का मै भोग लगाऊं,
मेरा भोग करो स्वीकार, कुटिया छोटी सी,
मै कहाँ बिठाऊं राम…
छोटी छोटी सी हां, छोटी छोटी सी,
मै कहाँ बिठाऊं राम, कुटिया छोटी छोटी सी…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in