लुटा दिया भंडार खाटू वाले ने लिरिक्स (Luta Diya Bhandar Khatu Wale Ne Lyrics)
लुटा दिया भंडार खाटू वाले ने,
कर दिया माला माल खाटू वाले ने…
जैसी जो भावना लाया,
वैसा ही फ़ल वो पाया,
नहीं ख़ाली उसे लौटाया,
वो मन ही मन हर्षाया,
कर दिया उसे निहाल खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लुटा दिया भंडार खाटू वाले ने…
जो लगन लगाया सच्ची,
है उसकी नाँव ना अटकी,
बेडे को पार लगाया,
नही देर करे वो पल की,
मिटा दिया जन्जाल खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लूटा दिया, भंडार खाटु वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने…
चरणों की किया जो सेवा,
वो पाया मिश्री मेवा,
जिसने है माँगा बेटा,
वो चाँद सा टुकड़ा पाया,
कर दिया फिर ख़ुशहाल खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लूटा दिया, भंडार खाटू वाले ने,
कर दिया माला माल खाटू वाले ने…
जिसने श्रृंगार सजाया,
वो श्याम का दर्शन पाया,
वो मन ही मन हर्षाया,
नैनों में रूप सजाया,
दिया है जनम सुधार खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
लूटा दिया, भंडार खाटु वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
हमारो धन राधा श्री राधा लिरिक्स | मेरो छोटो सो लड्डू गोपाल लिरिक्स |
श्याम मोरे नैनन आगे रहियो लिरिक्स | कन्हैया चले आना के जी ना लगे |
बड़ी देर भई नंदलाला लिरिक्स | मन मोहन सुन्दर श्याम लिरिक्स |
Krishna Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in