लेके पूजा की थाली लिरिक्स | Leke Pooja Ki Thali Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

लेके पूजा की थाली लिरिक्स (Leke Pooja Ki Thali Lyrics) -: लेके पूजा की,थाली ज्योत मन की जगा ली, तेरी आरती उतारू भोली माँ (Leke Pooja Ki Thali Lyrics), माता रानी के भजन, Devi Maa Bhajan Lyrics !

लेके पूजा की थाली लिरिक्स (Leke Pooja Ki Thali Lyrics)

लेके पूजा की थाली लिरिक्स (Leke Pooja Ki Thali Lyrics)

लेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली,
तेरी आरती उतारू भोली माँ,
तू जो देदे सहारा, सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु भोली माँ, ओ माँ ओ माँ…

धुल तेरे चरणों की लेकर माथे तिलक लगाया,
यही कामना लेकर मैया द्वारे तेरे मै आया,
रहु मैं तेरा होके तेरी सेवा में खो के,
सारा जीवन गुजारु देवी माँ,
तू जो दे दे सहारा, सुख जीवन का सारा,
तेरे चरणों पे वारु देवी माँ…

सफल हुआ ये जन्म के मैं था जन्मो से कंगाल,
तूने भक्ति का धन देके कर दियां मालामाल,
रहे जबतक ये प्राण करूँ तेरा ही ध्यान,
नाम तेरा पुकारू भोली माँ, तू जो दे दे सहारा,
सुख जीवन का सारा तेरे चरणों पे वारु देवी माँ…

माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Devi Maa Bhajan Lyrics)

मैया कृपा कर दो झोली मेरी भर दोबिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
नौ दिनों तक लागे मेला लिरिक्समेरी शेरावाली मैया ने कमाल कर दिया
एक दिन मेरे भी घर आएगी माँकाली लिए खड़ी तलवार लिरिक्स
नित ज्योति जले अखंड लिरिक्सकरदो कृपा हे अम्बे मैया लिरिक्स
ओ मैया जी किरपा करो लिरिक्सगुण गाऊं तेरे हे जगजननी लिरिक्स

लेके पूजा की थाली लिरिक्स (Leke Pooja Ki Thali Lyrics), माता रानी के भजन, Devi Maa Bhajan Lyrics !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: