कन्हैया लेकर असुवन धार लिरिक्स (Kanhaiya Lekar Asuvan Dhar Lyrics)
तेरी शरण में आया दीवाना करलो न स्वीकार,
कन्हैया लेकर असुवन धार…
मैं तो हु एक दीं अनाथा,
तुम तो हो दुनिया के विदाता,
मेरा भी प्रभू भागये जगा दो मानुगी उपकार,
कन्हैया लेकर, असुवन धार…
आंसू हो आँखों का गहना,
चाहे बस चरणों में रहना,
आंसू ही दौलत है हमारी सवालियां सरकार,
कन्हैया लेकर, असुवन धार…
हारे के साथी कहलाते,
मोहित भगत की लाज बचाते,
जनम मरण से देदो मुक्ति करदो न उधार,
कन्हैया लेकर, असुवन धार…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
हम हो गए राधा रानी के | जरा सर को झुकाओ वासुदेव जी |
श्याम संग राधा नाचे रे | श्याम अपने दीवाने पर लिरिक्स |
करदो करदो बेडा पार राधे | हे गोपाल राधा कृष्ण गोविंद |
Shri Krishna Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in