हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी लिरिक्स (He Bhole Nath Bhandari Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी लिरिक्स (He Bhole Nath Bhandari Lyrics)
हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी,
दिया इतना मेरे बाबा ये देखे दुनिया ही सारी,
हे भोले नाथ भंडारी, तेरी तो महिमा है न्यारी…
कभी भी न पड़ी मुझको जरुरत दूसरे दर की,
मेरी झोली भरी तुम्हने हे शम्भू नाथ त्रिपुरारी,
हे भोले नाथ, भंडारी…
मेरी भगति तो कुछ ना थी बिना तेरे सहारे के,
के जब से तेरा हाथ है पकड़ा मेरा बाबा जटाधारी,
हे भोले नाथ, भंडारी…
मेरी नैया भवर में थी बिना तेरे किनारे के,
बने पतवार तुम जीतू कहे ये शिव तिलक धारी,
हे भोलेनाथ, भंडारी..
शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
हे भोले नाथ भंडारी तेरी तो महिमा है न्यारी लिरिक्स (He Bhole Nath Bhandari Lyrics) दिया इतना मेरे बाबा ये देखे दुनिया ही सारी (He Bhole Nath Bhandari Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
