बक्शो मुझे मेहंदीपुर वाले लिरिक्स
बक्शो बक्शो मुझे मेहंदीपुर वाले,
बक्श दो गरीब जान के,
इक तेरा ही मुझको सहारा,
बक्श दो गरीब जान के…
चरणों में अपने देदो ठिकाना,
दिल का दर्द है तुम को सुनाना,
अब तुम ही हो मेरे रखवाले,
बक्श दो गरीब जान के…
उजड़ा चमन मेरा फिर से खिला दो,
भुज गई आशा की ज्योत जगा दो,
उपकार करो मेहंदीपुर वाले,
बक्श दो गरीब जान के…
बलिहारी जाऊ मेरे हनुमत प्यारे,
तन मन सब अब तेरे हवाले,
भव सागर से पार लगादे,
बक्शदो गरीब जान के…
रणजीत राजा बाबा है तेरा दीवाना,
इक मन चित हो तुझको माना,
मेरे जीवन में करदे सवेरा,
बक्शदो गरीब जान के…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
प्रभु राम की धुन में मस्त दीवाना | नित रटूं नाम बाबा लिरिक्स |
आज मंगलवार है महावीर का वार | सालासर वाले ने कमाल कर दिया |
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा लिरिक्स | लाल लाल चोला चढ़ाओ प्यारे |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in