बक्शो मुझे मेहंदीपुर वाले लिरिक्स (Baksho Mujhe Mehandipur Wale Lyrics) -: इक तेरा ही मुझको सहारा, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

बक्शो मुझे मेहंदीपुर वाले लिरिक्स | Baksho Mujhe Mehandipur Wale Lyrics
बक्शो बक्शो मुझे मेहंदीपुर वाले,
बक्श दो गरीब जान के,
इक तेरा ही मुझको सहारा,
बक्श दो गरीब जान के…
चरणों में अपने देदो ठिकाना,
दिल का दर्द है तुम को सुनाना,
अब तुम ही हो मेरे रखवाले,
बक्श दो गरीब जान के…
उजड़ा चमन मेरा फिर से खिला दो,
भुज गई आशा की ज्योत जगा दो,
उपकार करो मेहंदीपुर वाले,
बक्श दो गरीब जान के…
बलिहारी जाऊ मेरे हनुमत प्यारे,
तन मन सब अब तेरे हवाले,
भव सागर से पार लगादे,
बक्शदो गरीब जान के…
रणजीत राजा बाबा है तेरा दीवाना,
इक मन चित हो तुझको माना,
मेरे जीवन में करदे सवेरा,
बक्शदो गरीब जान के…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in
बक्शो मुझे मेहंदीपुर वाले लिरिक्स (Baksho Mujhe Mehandipur Wale Lyrics) -: इक तेरा ही मुझको सहारा (Baksho Mujhe Mehandipur Wale Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video !