आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूं (Aa Baith Meri Godi Me Me Tujhe Nihar Lu Lyrics) -: तुझे नजर न लग जाए तेरी नजर उतार दूँ, कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan !

आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूं (Aa Baith Meri Godi Me Me Tujhe Nihar Lu Lyrics)
आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूँ,
तुझे नजर न लग जाए तेरी नजर उतार दूँ,
आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूं…
तेरे मोटे मोटे नैना हैं तेरी तोतली जवां,
मैं आनंदित हो जाती हूं जब कहता तू माँ,
आजाओ मेरे प्यारे जनम तुझे हरबार दूँ,
तुझे नजर न लग जाए तेरी नजर उतार दूँ…
तू सूरज है तू चन्दा है मेरी आंखों के तारे,
बाहों में भरलूँ लाडले ओ दुनिया के न्यारे,
आ जाओ मेरे लल्ला मैं तुझे निहार लूँ,
तुझे नजर न लग जाए तेरी नजर उतार दूँ…
सांवरिया तेरी सांवरी सूरत कमाल है,
दुनिया में नहीं एसी तेरी ठुमकी चाल है,
आजाओ मेरे प्यारे मैं तुझे इतना प्यार दूँ,
तुझे नजर न लगजाए तेरी नजर उतार दूं…
दर्शन को तेरे सांवरे शंकर भी आ गए,
टीका लगा दूँ सांवरे मेरा मन ये कहे,
अरे शंकर के दरशन पाने का सार लूँ,
तुझे नजर न लगजाए तेरी नजर उतार दूँ…
आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूँ,
तुझे नजर न लग जाए तेरी नजर उतार दूँ,
आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूं…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
आ बैठ मेरी गोदी में मैं तुझे निहार लूं (Aa Baith Meri Godi Me Me Tujhe Nihar Lu Lyrics) -: तुझे नजर न लग जाए तेरी नजर उतार दूँ (Aa Baith Meri Godi Me Me Tujhe Nihar Lu Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी, Krishna Bhajan Lyrics in Hindi, Radhe Krishna Bhajan, Shri Krishna Bhajan. Video !