दुनिया चले न श्री राम के बिना लिरिक्स | Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

दुनिया चले न श्री राम के बिना लिरिक्स (Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics)

दुनिया चले न श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना…

सीता हरण की कहानी सुनो,
बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
सीता मिले ना श्री राम के बिना,
पता चले ना हनुमान के बिना,
ये दुनिया चले न श्री राम के बिना,
राम जी चले न हनुमान के बिना…

लक्ष्मण का बचना मुश्किल था,
कौन बूटी लाने के काबिल था,
लक्षण बचे ना श्री राम के बिना,
बूटी मिले ना हनुमान के बिना,
दुनिया चलें ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना…

जब से रामायण पढ़ ली है,
एक बात हमने समझ ली है,
रावण मरे नी श्री राम के बिना,
लंका जले ना हनुमान के बिना,
ये दुनिया चलें ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना…

सिंहासन पे बैठे है श्री राम जी,
चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना,
भक्ति मिले ना हनुमान के बिना,
ये दुनिया चलें ना श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना…

वेदों पुराणों ने कह डाला,
राम जी का साथी बजरंग बाला,
राम ना जियेंगे हनुमान के बिना,
हनुमान ना रहेंगे श्री राम के बिना,
ये दुनिया चलें ना, श्री राम के बिना,
राम जी चले ना हनुमान के बिना…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
मन में बसे जिनके सिया रामएक जरा सी बात पे तूने लिरिक्स
चरणों में बैठे हनुमान राम जी के मंदिरगली गली राम धुन गाता हूँ
हे पवन पुत्र हनुमान लिरिक्सहनुमान बाहुक पाठ अर्थ सहित

Hanuman Bhajan Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: