तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिए लिरिक्स | Teri Shan Pe Kurban Hanuman Ho Liye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिए लिरिक्स (Teri Shan Pe Kurban Hanuman Ho Liye Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिए लिरिक्स (Teri Shan Pe Kurban Hanuman Ho Liye Lyrics)

तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिए,
हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,
तेरी शान पे कुर्बान हनुमान हो लिए…

तेरे सिर पे मुकुट विराजै,
कानो में कुण्डल साजै,
खड़ताल भवन में बाजै,
देके दर्शन मोह लिए,
तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए,
हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,
तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए…

बाबा की फिरगी माया,
ऐसी करदी छतर छाया,
हो मेरी आन्नद होगी काया,
दाग जिगर के धो लिए,
तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए,
हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,
तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए…

तेरे गल मोतियन की माला,
तु देव बड़ा मतवाला,
तेरी जय हो बजरंग बाला,
आज सतसंग में डोलिए,
तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए,
हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,
तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए…

कृष्ण लाल प्रेम सा जागै,
मन की बुरी भावना भागै,
गुरु चन्द्रभान के आगे,
दुखड़े सारे रो लिए,
तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए,
हनुमान हो लिए हनुमान हो लिए,
तेरी शान पे कुर्बान, हनुमान हो लिए…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
श्री हनुमान वंदना लिरिक्सआ लौट के आजा हनुमान
लाल लंगोटे वाले वीर हनुमान हैमेरे मन बस गया है यो अंजनी का
दुनिया में देव हजारो हैहनुमान तुम्हारा क्या कहना
देखा लखन का हाल तो श्री राम रोराम का प्यारा है सिया दुलारा है
दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैंदुनिया चले न श्री राम के बिना
Hanuman Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: