तेरा गुण गाऊंगा लिरिक्स (Tere Gun Gaunga Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
तेरा गुण गाऊंगा लिरिक्स (Tere Gun Gaunga Lyrics)
तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं -2
मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,
तेरा गुण गाऊंगा सदा इस मुख से मैं…
मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार – 2
मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में – 2
तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार,-2
तेरा गुण, गाऊंगा सदा इस मुख से मैं,
मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी…
बड़ा कृपालु बड़ा दयालु महा प्रतापी है,
बीच भंवर में उसे डुबोए जो नर पापी है,
जनम जनम में जो तेरा साधन साधक करता है,
महाकाल तक लड़ सकता जो तुझे सुमरता है,
उसकी नहीं हार है हार है हार – 2
मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में,
तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी…
मोह माया से दूर रहू मैं यही चाहता हूँ,
पूजते है तेरे ज्ञान की गंगा उसमे नहाता हूँ,
गदा युक्त बजरंग बलि की छवि निराली है,
सिन्दूरी तन है पर सूरत भोली भाली है,
करे बेडा पार है पार है पार – 2
तेरा गुण,गाऊंगा सदा इस मुख से मैं…
मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी,
तेरा सच्चा द्वार है द्वार है द्वार – 2
मैं जपती जाऊंगी नाम तेरा साँसों में,
तुम्ही योगी महायोगी बाल ब्रह्मचारी…
Tere Gun Gaunga Lyrics
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
तेरा गुण गाऊंगा लिरिक्स (Tere Gun Gaunga Lyrics) -: तेरा गुण,गाऊंगा सदा इस मुख से मैं, मुझे भा गयी बालाजी भक्ति तुम्हारी (Tere Gun Gaunga Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in