तेरे दर को छोड़ के किस दर जाऊं मैं लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

तेरे दर को छोड़ के किस दर जाऊं मैं लिरिक्स

तेरे दर को छोड़ के किस दर जाऊं मैं,
सुनता मेरी कौन है, किसे सुनाऊँ मैं,
तेरे दर को छोड़ के, किस दर जाऊं मैं…

देख लिया जग सारा मैने तेरे जैसा मीत नहीं,
तेरे जैसा प्रबल सहारा तेरे जैसी प्रीत नहीं,
किन शब्दों में आपकी महिमा गाऊं मैं !

तेरे दर को छोड़ के, किस दर जाऊं मैं,
सुनता मेरी कौन है, किसे सुनाऊँ मैं,
तेरे दर को छोड़ के, किस दर जाऊं मैं…

अपने पथ पर आप चलूं मैं मुझमे इतना ज्ञान नहीं,
हूँ मति मंद नयन का अंधा भला बुरा पहचान नहीं,
हाथ पकड़ कर ले चलो ठोकर खाऊं मैं !

तेरे दर को छोड़ के, किस दर जाऊं मैं,
सुनता मेरी कौन है, किसे सुनाऊँ मैं,
तेरे दर को छोड़ के, किस दर जाऊं मैं…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
तेरा अयोध्या है दरबार लिरिक्सहमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस
तू ही राम है तू रहीम है प्रार्थनाजो सुमिरत सिधि होइ गन नायक
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पारअब कैसे छूटे राम रट लागी
Ram Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: