संकट के साथी को हनुमान कहते हैं लिरिक्स (Sankat Ke Sathi Ko Hanuman Kahate Hain Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं लिरिक्स (Sankat Ke Sathi Ko Hanuman Kahate Hain Lyrics)
दुनिया के मालिक को भगवान् कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं…
जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाये,
हनुमान तेरा साथ निभाए,
जब दुनिया वाले दे ना सहारा,
हनुमान पकडे दामन तुम्हारा,
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
दुनिया के मालिक को…
जो काम इसके वश में नहीं है,
एक काम हमको ऐसा बता दो,
हनुमान खुश हो जायेगा तुमसे,
बस इसको थोड़ा सिन्दूर लगा दो,
दुनिया के सारे इंसान कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
दुनिया के मालिक को…
दिल से जो इसकी भक्ति करेगा,
हनुमान उसका साथी बनेगा,
बनवारी जो भी शरण में रहेगा,
ये उसका बेडा पार करेगा,
इसके बारे में श्री राम कहते हैं,
संकट के साथी को, हनुमान कहते हैं,
दुनिया के मालिक को…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
Hanuman Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in