राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में लिरिक्स
राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की बजरिया में,
नीलमणि ही जड़ाऊँगी, अपने मन की मुंदरियाँ मे,
राम जैसा नगीना नही, सारे जग की बजरिया में…
राम का नाम प्यारा लगे, रसना पे बिठाऊँगी मैं,
मृदु मूरत बसाऊँगी, नैनों की पुतरिया में,
राम जैसा नगीना नही, सारे जग की बजरिया में…
है झूठे सभी रिश्ते, और झूठे सभी नाते,
दूजा रंग न चढ़ाऊँगी, अपनी श्यामल चदरिया में,
राम जैसा नगीना नही, सारे जग की बजरिया में…
जल्दी से जतन करके, राघव को रिझाना है,
कुछ दिन ही तो रहना है, काया की कोठरिया में,
राम जैसा नगीना नही, सारे जग की बजरिया में…
राम जैसा नगीना नहीं, सारे जग की बजरिया में,
नीलमणि ही जड़ाऊँगी, अपने मन की मुंदरियाँ मे,
राम जैसा नगीना नही, सारे जग की बजरिया में…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
बसाले मन मंदिर में राम लिरिक्स | श्री रामायण प्रारम्भ स्तुति लिरिक्स |
चंदा छुप जा रे बादल में लिरिक्स | रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग |
श्री अवधपुरी बेमिशाल हे सखी | राम का लेते नाम चलो चित्रकूट के धाम |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in