मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है लिरिक्स | Mujhe Tune Malik Bahut Kuch Diya Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है लिरिक्स (Mujhe Tune Malik Bahut Kuch Diya Hai Lyrics)

मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है…

ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी,
तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी,
ये बंदा तो तेरे सहारे जिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मालिक…

ये जायदाद दी है, ये औलाद दी है,
मुसीबत में हर वक़्त मदद की है,
तेरे ही दिया मैंने खाया पिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मालिक…

मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता,
सभी को सभी कुछ है देता दिलाता,
जो खाली था दामन तूने भर दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मालिक…

तेरी बंदगी से मै बंदा हूँ मालिक,
तेरे ही करम से मै जिन्दा हूँ मालिक,
तुम्ही ने तो जीने के काबिल किया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मालिक…

मेरा भूल जाना, तेरा ना भुलाना,
तेरी रहमतो का कहाँ है ठिकाना,
तेरी इस मोहब्बत ने पागल किया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,
मुझे तूने मालिक…

मुझे तूने मालिक बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है…

सीताराम राम राम, सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम, सीताराम राम राम…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
हनुमान गायत्री मंत्र अर्थ सहितहनुमान जी के भजन लिरिक्स
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिएश्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हालहनुमान बजरंग बाण पाठ
Hanuman Ji Ka Bhajan Mujhe Tune Malik Bahut Kuch Diya Hai Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: