मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान लिरिक्स (Mere Man Bas Gaya Hai Yo Anjani Ka Hanuman Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Bhajan, Bajrangbali Bhajan !
मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान लिरिक्स (Mere Man Bas Gaya Hai Yo Anjani Ka Hanuman Lyrics)
मेरे मन बस गया है यो अंजनी का हनुमान…
अंजनी माँ का राज दुलारा,
पवन पिता का पुत्र प्यारा,
म्हारा से भगवान,
मेरे मन बस गया, है यो अंजनी का हनुमान…
लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
यो मोटा से साहूकार,
मेरे मन बस गया है..
मंगल का दिन शुभ का हो से,
मिल्या अमर वरदान,
मेरे मन बस गया..
रामचन्द्र जी के तुम रखवारे,
जा तोड़े लंका के ताले,
कहे कृष्ण चंद्रभान,
मेरे मन बस गया…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
दुनिया में देव हजारो है | हनुमान तुम्हारा क्या कहना |
देखा लखन का हाल तो श्री राम रो पड़े | राम का प्यारा है सिया दुलारा है हनुमान |
दुनियाँ रचने वाले को भगवान कहते हैं | दुनिया चले न श्री राम के बिना |
Hanuman Bhajan Lyrics Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in