मेरे घर रह जाओ माँ लिरिक्स (Mere Ghar Reh Jaao Maa Lyrics) -: मेरे घर रह जाओ माँ, नौ दिन नौ रात माँ, इस बार नौ रातों में (Mere Ghar Reh Jaao Maa Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !
मेरे घर रह जाओ माँ लिरिक्स (Mere Ghar Reh Jaao Maa Lyrics)
मानी मेरी बात हमेशा तुमने माता रानी,
एक मेहरबानी छोटी सी और करो महारानी,
जय जय जय माँ जय माँ,
जय जय जय माँ,
जय जय जय माँ जय माँ…
इस बार नौ रातों में, इस बार नौ रातों में,
मानो एक बात ओ माँ,
इस बार नौ रातों में, इस बार नौ रातों में,
मानो एक बात ओ माँ…
मेरे घर ही रह जाओ, नौ दिन नौ रात माँ,
इस बार नौ रातों में, मानो एक बात ओ माँ,
मेरे घर ही रह जाओ, नौ दिन नौ रात माँ…
दिल में ही रह जाती है, हर बार माँ दिल की बातें,
हाँ दिल में ही रह जाती है, हर बार माँ दिल की बातें,
अब के बरस बरसाते जाना, रहमत की बरसातें,
ममता से झोली भरनी है,
सुख दुःख की बातें करनी है हमने तेरे साथ ओ माँ…
इस बार नौ रातों में, मानो एक बात ओ माँ,
मेरे घर ही रह जाओ, नौ दिन नौ रात माँ,
जय जय जय माँ जय माँ,
जय जय जय माँ,
जय जय जय माँ जय माँ,
जय माँ, जय माँ…
फूलों के इस हार में दाती प्यार पिरो रखा है,
फूलों के इस हार में दाती प्यार पिरो रखा है,
गंगा जल से महारानी घर आंगन धो रखा है,
घर आंगन धो रखा है, घर आंगन धो रखा है….
कहना ना हमारा टालो माँ, चरणों में हमें बिठा लो माँ,
रख सर पे हाथ ओ माँ,
इस बार नौ रातों में, मानो एक बात ओ माँ,
मेरे घर ही रह जाओ, नौ दिन नौ रात ओ माँ,
जय जय जय माँ जय माँ,
जय जय जय माँ,
जय जय जय माँ जय माँ…
Mere Ghar Reh Jaao Maa Lyrics
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स (Mata Rani Bhajan)
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
मेरे घर रह जाओ माँ लिरिक्स (Mere Ghar Reh Jaao Maa Lyrics) -: मेरे घर रह जाओ माँ, नौ दिन नौ रात माँ, इस बार नौ रातों में (Mere Ghar Reh Jaao Maa Lyrics), माता रानी के भजन, Mata Rani Bhajan Lyrics, Devi Maa Bhajan Lyrics !