जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए लिरिक्स (Jo Khel Gaye Prano Pe Shri Ram Ke Liye Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए लिरिक्स (Jo Khel Gaye Prano Pe Shri Ram Ke Liye Lyrics)
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए !
सागर को लांग के इसने,
सीता का पता लगाया,
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में जाके बजाया ,
माता अंजनी की ऐसी संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो…
लक्षमण को बचाने की जब सारी आशाये टूटी,
ये पवन वेग से जाकर लाये संजीवन बूटी,
पर्वत को उठाने वाले बलवान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो…
विभीषण जब इनकी भक्ति पर जब प्रश्न आज उठाया,
तो चीर के सीना अपना श्री राम का दरश कराया,
इन परम भक्त हनुमान माता अंजनी के संतान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो…
सालासर में भक्तो की ये पूरी करे मुरादे,
मेहंदीपुर ये सोनू दुखियो के दुखारे काटे,
दुनिया से निराले इसके दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो…
जो खेल गए प्राणो पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में | मंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स |
आज बालाजी का कीर्तन हमारे अंगना | अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल |
हनुमान बजरंग बाण पाठ | हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in