जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है लिरिक्स
जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है…
कैसी घडी आज, जीवन की आई,
अपने ही प्राणो की, करते विदाई,
अब ये अयोध्या, अब ये अयोध्या हमारी नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है…
माता कौशल्या की, आँखों के तारे,
दशरथ जी के हो, राज दुलारे,
कभी ये अयोध्या को, भुलाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है…
जाओ प्रभु अब, समय हो रहा है,
घरो का उजाला भी, कम हो रहा है,
अँधेरी निशा का, ठिकाना नहीं है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है…
जरा देर ठहरो राम, तमन्ना यही है,
अभी हमने जी भर के, देखा नहीं है…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम सिया राम सिया राम जय जय राम | सिया राम जय जय राम लिरिक्स |
राम जैसा नगीना नहीं सारे जग की | बसाले मन मंदिर में राम लिरिक्स |
श्री रामायण प्रारम्भ स्तुति लिरिक्स | चंदा छुप जा रे बादल में लिरिक्स |
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in