जय राम कर लिया है लिरिक्स (Jai Ram Kar Liya Hai Lyrics)
हम तो अपनी मस्ती में झूमते चले है,
जय राम कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं…
चाहे हो कोई मौका खाएंगे नहीं धोखा,
श्री राम से मिला है वरदान ये अनोखा,
पत्थर हैं राम नाम के हम तैरते चले हैं,
जय राम, कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं…
ऐलान कर दिया है दुनिया से हम निराले,
है शक किसी के दिल में तो आके आज़मा ले,
टकराने वाले हमसे मिटटी में सब ढले हैं,
जय राम, कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं…
हम राम के पुजारी बस राम को ही जाने,
भारत के बच्चे बच्चे श्री राम के दीवाने,
भूले ना कोई मोनी भारत में हम पले हैं,
जय राम, कर लिया है रस्ते में जो मिले हैं…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
सखी री जहां जन्मे श्री भगवान | राम क्यों भेज दिए वन में |
सुनले मेरे राम तेरा नाम चाहिए | राम नाम का प्याला प्यारे पीले |
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in